मढ़ौरा. मढ़ौरा स्थित सरकारी एएनएम स्कूल में शनिवार को भव्य लैंप लाइटिंग, कैपिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज के कुलपति डॉ सुरेन्द्र नाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने नर्सिंग कोर्स की 2024-26 बैच की 47 ट्रेनी छात्राओं को नर्सिंग कैप प्रदान की और उनसे सेवा की शपथ दिलवायी. इस मौके पर कुलपति डॉ सिंह ने कहा कि नर्सिंग पीड़ित मानवता की सेवा का एक उत्कृष्ट माध्यम है. सेवा, करुणा और समर्पण इस पेशे की आत्मा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की संस्थान का सशक्त संचालन यह दर्शाता है कि बिहार सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने छात्राओं से अपने कर्म और कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने की अपील की. समाजसेवी विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने कहा कि कोरोना काल में नर्सिंग के महत्व को सभी ने महसूस किया है. अब इस क्षेत्र को समाज में विशेष सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त हो रही है. समारोह में मुख्य पार्षद रूबी सिंह, अमनौर के एमओआइसी डॉ शशांक शिवम, मढ़ौरा के प्रभारी एमओआइसी डॉ वीरेश कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, छपरा बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य ममता भारती, ट्राइडेंट स्कूल के प्राचार्य कर्मवीर सिंह, संस्था की प्राचार्य शैल्वी तथा ट्यूटर दिव्या रानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शकीलुर रहमान ने किया. इस अवसर पर छात्राओं ने सेवा, समर्पण और निष्ठा के साथ अपने पेशे की शुरुआत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है