28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. विशेष विकास शिविर में अब तक 49221 मामले आये, 18690 निष्पादित

जिलाधिकारी प्रतिदिन कर रहे हैं शिविर की मॉनिटरिंग, 469 टोलों में लग चुका है शिविर

छपरा. डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सारण के महादलित टोलों में लगाये जा रहे विशेष शिविर का एससी-एसटी समूह को जबरदस्त लाभ मिल रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक जितने भी आवेदन या शिकायत या सुझाव प्राप्त हुए हैं उनमें से 50 फ़ीसदी से अधिक का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया है. विभिन्न महादलित टोलों में जब इसकी पड़ताल की गयी, तो पता चला कि लोग इस विशेष विकास शिविर में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित रह रहे हैं. अधिकारियों और कर्मियों से पहुंचने से पहले सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच जा रहे हैं और अपनी-अपनी बात कह रहे हैं. सरकार की महती योजनाओं में यह योजना भी शामिल होते जा रहा है. इस विशेष विकास शिविर के बारे में जब जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि 30 अप्रैल तक जिले के 20 प्रखण्डों में 469 अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जा चुका है. इस विशेष विकास शिविर से पूर्व एवं शिविर के दौरान कुल 22 सेवाओं के अंतर्गत 49221 आवेदन प्राप्त हुये. विशेष शिविर के अवसर तक इनमें से 18690 आवेदनों का निष्पादन कर संबंधित आवेदक को वांछित योजना या सेवा का लाभ प्रदान कर दिया गया है. विशेष विकास शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रत्येक अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलो में क्रमावर्त्त रूप से किया जा रहा है. इसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित अनु. जाति एवं अनु. जनजाति के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं विशेष विकास शिविर के प्री-कैम्प, कैम्प एवं पोस्ट कैम्प आवेदनों की प्राप्ति एवं त्वरित रूप से देय योजना या सेवा से आवेदक को लाभान्वित करने का प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel