23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : लखनपुर बाजार में दिनदहाड़े कैफे से 60 हजार की लूट, हथियार लहराते बदमाश हुए फरार

Saran News : थाना क्षेत्र के लखनपुर बाजार में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक कैफे से 60 हजार रुपये लूट लिये और फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

मशरक. थाना क्षेत्र के लखनपुर बाजार में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक कैफे से 60 हजार रुपये लूट लिये और फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल बन गया है, वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मशरक अमरनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. घटनास्थल से तीन खोखे और एक गोली बरामद हुई है.

पीड़ित कैफे संचालक रंजय यादव के अनुसार, कैफे में बैठे दर्जनों ग्राहकों के सामने तीन बाइक पर सवार छह बदमाश पहुंचे और हथियार लहराते हुए 60 हजार रुपये लूट लिये. लूट के दौरान विरोध की आशंका में अपराधियों ने फायरिंग की और मौके से भाग निकले.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. मौके से एक खोखा और तीन गोलियों के सबूत मिले हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले बाजार में इस तरह की लूट और फायरिंग से स्थानीय लोगों में भारी दहशत है. लोगों ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel