छपरा. होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत शनिवार, 24 मई को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 1400 उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किये गये थे, जिनमें से 888 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. 1600 मीटर दौड़ में 338 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. इसके बाद उनकी ऊंचाई और सीना माप की गयी, जिसमें 15 उम्मीदवार मानकों पर खरे नहीं उतर सके. इसके पश्चात 323 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में हिस्सा लिया. इनमें से 14 अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण में अनफिट पाये गये, जबकि 309 अभ्यर्थियों को फिट और शारीरिक रूप से सफल घोषित किया गया. इन सफल 309 उम्मीदवारों की सूचीप्रकाशित कर दी गयी है.
रात से ही लगने लगी थी भीड़
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ शुक्रवार की रात से ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खेल मैदान में जुटने लगी थी. प्रवेश सुबह चार बजे से निर्धारित था, लेकिन कई अभ्यर्थी रात दो बजे से ही मैदान में आना शुरू हो गये थे. एंट्री विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट से करायी गयी. मैदान में 90-90 अभ्यर्थियों के समूह बनाकर बुलाया गया. प्रवेश के समय एडमिट कार्ड और आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेजों की सघन जांच की गयी. किसी प्रकार की फर्जीवाड़ा से बचने के लिए स्व-घोषणा पत्र भी लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है