तरैया. प्रखंड के चंचलिया पंचायत अंतर्गत भलुआ शंकरडीह गांव में बुधवार की सुबह 50 वर्षीय किसान शंभु सिंह की बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. शंभु सिंह कृषि कार्य के लिए खेतों में लगे बिजली से मोटर चला कर धान की रोपनी के लिए खेत में पानी डाल रहे थे कि अचानक करेंट की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर आनन फानन में लेकर तरैया रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपर सदर अस्पताल भेज कर आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है. वहीं मृतक की पत्नी संगीता देवी व 10 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मुखिया नंदकिशोर साह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा गुप्ता ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजने में सहयोग किया.बता दें कि एक दिन पूर्व बेलहरी गांव में भी कृषि कार्य के लिए खेतों में लगे बिजली की करेंट की चपेट में आने से निवास राम की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है