26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : ओवरलोड वाहनों से वसूला गया ₹1.40 लाख जुर्माना

Saran News : सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को लेकर जिला परिवहन कार्यालय की टीम ने गुरुवार को परसा बाजार अंतर्गत सगुनी नहर के समीप ओवरलोड और ओवरसाइज़ वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया.

परसा. सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को लेकर जिला परिवहन कार्यालय की टीम ने गुरुवार को परसा बाजार अंतर्गत सगुनी नहर के समीप ओवरलोड और ओवरसाइज़ वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान कई वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,40,000 का अर्थदंड (जुर्माना) वसूला गया. जांच अभियान के दौरान परिवहन अधिकारियों ने चालकों को सड़क सुरक्षा, भार सीमा और यातायात नियमों की जानकारी दी. साथ ही उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन किया गया तो वाहन जप्ति सहित और अधिक कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में जिला परिवहन कार्यालय के पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी शामिल रहे. सभी ने समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाया. परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों के बीच सतर्कता और अनुशासन का माहौल बना है. स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी और परिवहन व्यवस्था अधिक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel