पानापुर. गंडक नदी के किनारे स्थित कोंध गांव के पावन तीर्थस्थल मथुराधाम घाट पर पूजा-अर्चना कर कांवरियों का एक दल बाबाधाम (देवघर) के लिए रवाना हुआ. यात्रा का नेतृत्व कोंध पंचायत की बीडीसी पूनम देवी एवं बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह ने किया. पूजा-अर्चना के उपरांत कांवरियों ने घाट पर आशीर्वाद लिया और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ यात्रा प्रारंभ की. बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह ने बताया कि यात्रा में शामिल श्रद्धालु देवघर स्थित बाबाधाम एवं वासुकीनाथ धाम में गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे. यात्रा के दौरान कांवरिए तारापीठ में मां भवानी का दर्शन करेंगे तथा वापसी के क्रम में राजगीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे. इस कांवर यात्रा दल में रामेश्वर ठाकुर, सोनू साह, ओमप्रकाश साह सहित कई श्रद्धालु शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है