रिविलगंज. शनिवार दोपहर थाना परिसर में अचानक उस समय अफरातफरी मच गयी जब शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि थाने में वर्षों से जब्त करीब 50 मोटरसाइकिल और दो चारपहिया वाहन देखते ही देखते जलकर राख हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब परिसर में अचानक तारों से चिंगारी निकलनी शुरू हुई और कुछ ही पलों में नजदीक खड़ी जब्त गाड़ियों ने आग पकड़ ली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही थाने के सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंच गये.स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू
थाने के पुलिसकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तत्परता दिखाते हुए लोडर की मदद से कुछ गाड़ियों को हटाया, जिससे आग के फैलाव को कुछ हद तक रोका जा सका. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही काफी हद तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था. थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि, आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. इसमें लगभग 50 मोटरसाइकिल और दो चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गये. गनीमत रही कि समय पर सभी ने मिलकर प्रयास किया, जिससे और बड़ा नुकसान होने से बच गया. प्रशासन द्वारा क्षति का आंकलन किया जा रहा है, पर प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करोड़ों की संपत्ति इस अगलगी में स्वाहा हो गयी. घटना के बाद थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है