दिघवारा. बैंक से रुपये निकालने वाली महिला को झांसे में लेकर रुपये के बदले कागज का बंडल पकड़ा देने वाले ठग गिरोह के एक सदस्य को एक महिला की सूझबूझ से पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसको लेकर थाने में दर्ज प्राथमिकी की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रखंड के मलखाचक गांव निवासी रघुवंशी साह की पत्नी उषा देवी ने बताया है कि वह दिघवारा बस स्टैंड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से पैसा निकाल घर जा रही थी, इसी बीच बस स्टैंड दुर्गा स्थान के पास दो ठग आए और कहा कि पांच सौ का नोट दिखाइए तो वह पांच सौ का नोट देखने को दी तो वह बोला मुझसे पैसा चेंज कीजिएगा. शक होने पर महिला ने उसमें से एक को पकड़ा जबकि दूसरा ठग पांच सौ का नोट लेकर भाग खड़ा हुआ. पकड़ाया व्यक्ति भी भागने का प्रयास किया मगर हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. पकड़ाया ठग की पहचान लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के हंसखेड़ा मोहल्ला के मकान नंबर 155 निवासी बाबूलाल के पुत्र गणेश गुजराती के रूप में हुई है जिसके पास से काला रंग के थैला नोट जैसा कागज बंडल मिला है.उसने बताया कि वे लोग पैसा बदलने व छिनतई का काम करते हैं. इसके पूर्व भी ठगी व छिनतई की घटना को यहां अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है