दाउदपुर (मांझी). सोमवार की संध्या बरेजा गांव के समीप सड़क हादसे में एक 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सरयूपार निवासी स्व अवध सिंह के पुत्र मुकेश सिंह के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकेश सिंह अपने घर से बरेजा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अचानक सामने आये किसी वाहन अथवा अवरोध से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजन तक पहुंचाई गयी. परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मुकेश सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.घर से युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
मकेर. थाना क्षेत्र के पीर मकेर डीही गांव में एक 19 वर्षीय युवती का शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया. मृतका की पहचान स्व हरकित राय की पुत्री चुलमुन कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मृतका अपनी मां मनोहरपति देवी के साथ रहती थी. मृतका के पिता का निधन हो चुका है और उसका एक भाई अमर गुजरात में काम करता है. मृतका ने पिछले वर्ष मैट्रिक पास किया था. मां ने बताया की सोमवार को वह पड़ोस में हो रहे शिव चर्चा में गयी थी. वापस संध्या में लौटने के बाद पुत्री को फंदे से लटकते हुए देखा तो शोर मचाना शुरू किया. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है