22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : विद्यालय में खेलकूद के दौरान छात्रा हुई अचेत, मची अफरातफरी

Saran News : मांझी अंचल-1 के संकुल संसाधन केंद्र संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को नदिया के पार खेल मैदान में तीन दिवसीय मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

दाउदपुर(मांझी). मांझी अंचल-1 के संकुल संसाधन केंद्र संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को नदिया के पार खेल मैदान में तीन दिवसीय मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले ही दिन प्रतियोगिता के दौरान एक छात्रा के बेहोश होकर गिरने की घटना से अफरातफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता के दौरान संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे तुरंत मैदान से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना के बाद आयोजन को लेकर शिक्षकों और आयोजकों के बीच विवाद शुरू हो गया. मध्य विद्यालय दुमदुमा एक व दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हर्षपुरा और दाउदपुर के शिक्षकों ने संकुल संचालक एवं समन्वयक शिक्षक पर आयोजन में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. शिक्षकों का कहना था कि खेल मैदान में टेंट, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, ग्लूकोज, प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं, जबकि शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. इस पर संकुल संचालक प्रभात कुमार सिंह ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि आयोजन स्थल पर हर संभव व्यवस्था उपलब्ध थी. वहीं सीआरसी समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि संकुल संचालक की ओर से व्यवस्थाओं में कमी रही. मांझी बीइओ विभा कुमारी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना विभागीय निर्देशों के अंतर्गत अनिवार्य है. पूरे मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel