छपरा. नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ीघाट के समीप मंगलवार को एक छात्र की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के कमता गांव निवासी राजू श्रीवास्तव के पुत्र अभित श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वह छपरा शहर के मिशन रोड स्थित एक किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था.
परिजनों के अनुसार, मंगलवार को अभित को घर से सब्जी और आलू लाने के लिए बाजार भेजा गया था. घर से निकलने के करीब आधे घंटे बाद मुहल्ले के कुछ लोगों ने परिजनों को सूचना दी कि अभित सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक पुलिस की डायल 112 टीम वहां पहुंच चुकी थी. पुलिस ने मौके पर स्पष्ट किया कि यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि चाकू से की गयी हत्या है.सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव ने बताया कि वह बच्चों की बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए गांव से छपरा शहर आए थे और मिशन रोड में किराये के मकान में रहकर जीवनयापन कर रहे थे. अभित ने हाल ही में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी और आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन कराने की तैयारी में था.
मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्याकांड की त्वरित जांच कर दोषियों को कठोरतम सजा दी जाये उनका कहना है कि अभित किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं था और पढ़ाई में मेधावी था. देर शाम तक अस्पताल में पुलिस की सक्रियता बनी रही और मामले की जांच जारी है.पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाल रही
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार और शशि भूषण सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया. पुलिस दावा कर रही है कि तकनीकी जांच के आधार पर जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है