26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर और युवक की गयी जान

Saran News : रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान एक युवक और एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी.

छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी में मंगलवार को नहाने के दौरान एक युवक और एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय बबलू अली पुत्र जैनुद्दीन और 14 वर्षीय रेयाजु पुत्र सरफुद्दीन के रूप में हुई है.

दोनों युवक मोहर्रम पर्व को लेकर अपने ननिहाल रिविलगंज आए हुए थे. मंगलवार की दोपहर वे अपने चार-पांच दोस्तों के साथ सरयू नदी में स्नान के लिए गये थे. नहाने के दौरान रेयाजु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में बबलू भी तेज धारा में बह गया.

गोताखोरों की मदद से मिले शव

घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कराया गया. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही. इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौजूद रहे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

मोहल्ले में छाया मातम, प्रशासन से की गयी सुरक्षा की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही गुदरी बाजार मोहल्ले में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सरयू नदी किनारे स्नान के स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. उनका कहना है कि हर साल इस नदी में कई लोग डूबकर अपनी जान गंवाते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की जाती. वहीं रिविलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel