तरैया. प्रखंड के चैनपुर पंचायत के चैनपुर खराटी गांव स्थित दलित बस्ती में शनिवार की देर संध्या बिजली की करेंट की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका उक्त गांव निवासी बीनारायण राम की 17 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी है. शनिवार की देर संध्या शिल्पी अपने घर में बिजली बोर्ड में प्लक लगा रही थी कि बिजली की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर पड़ी. परिजन व आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में बेहोशी की हालत में लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने शिल्पी को मृत घोषित कर दिये. सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजकर आगे की प्रक्रिया में जुट गयी है. वहीं घटना की सूचना पाकर सरपंच प्रतिनिधि शत्रुध्न महतो, समाजसेवी देवनाथ राम,सुरेश राम,सत्य प्रकाश राम समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए इस दुःख की घड़ी में धर्य से काम लेने की अपील किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है