मकेर. थाना क्षेत्र के ठहरा निवासी एक वेल्डिंग मिस्त्री की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक व्यक्ति श्रीभगवान शर्मा का 45 वर्षीय पुत्र अनिल शर्मा बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनिल शर्मा सोनपुर में रहकर वेल्डिंग का काम करते थे. प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी अनिल साइकिल से सोनपुर बाइपास की तरफ काम करने जा रहे थे. इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी और फिर भागने में सफल रहा. घटना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच जख्मी को सरकारी अस्पताल लेकर आयी और परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने अस्पताल पहुंच जख्मी अनिल को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही पिता श्रीभगवान शर्मा, माता राम पति देवी, पत्नी सुनीता देवी, पुत्र आयुष कुमार, अंकुश कुमार तथा पुत्री आयुषी कुमारी दहाड मार रोने लगे. परिवार के सभी सदस्यो का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है