रसूलपुर/एकमा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया पंचायत के ससना गांव में एक दुखद घटना सामने आयी है. घर के सामने बैठी एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है, जो संतोष महतो की पत्नी बतायी जाती है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अशोक मांझी ने सरकारी लाभ देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. धर्म की आड़ में अधार्मिक कार्य कर रहे पाकिस्तान : पूर्व रक्षा निदेशक रसूलपुर/एकमा. पूर्व रक्षा निदेशक प्रो सत्यदेव राय पराशर ने कहा है कि धर्म की आड़ में सारे अनैतिक और अधार्मिक कार्य पड़ोसी देश पाकिस्तान करता रहा है. अब पाकिस्तान का खात्मा भारत के हाथों सुनिश्चित है. रसूलपुर थाने की चनचौरा पंचायत के बनपुरा गांव निवासी प्रो राय एमएसटीवी चैनल से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत आज रक्षा व सैनिक मामले में महाशक्ति बन चुका है. भारत की शक्ति से सारी दुनिया वाकिफ हो चुकी. पूर्व रक्षा निदेशक प्रो सत्यदेव ने साक्षात्कार ले रहे डॉ सुशील भारती के एक सवाल के जवाब में कहा कि ब्रह्मोश-ब्रह्मास्त्र के बाद भारत परशुराम का अस्त्र भार्गवास्त्र निर्माण पर काम शुरू कर चुका है. जिसकी शक्ति का मुकाबला पाकिस्तान, चीन क्या दुनिया का कोई महाशक्ति नहीं करेगा. अपने एक घंटे के वार्तालाप में प्रो सत्यदेव ने कहा कि हिन्दुस्तान और हिंदुज्म का दर्शन बसुधैव कुटुम्बकम का रहा है और अपने दर्शन पर हमेशा वह खरा उतरा है. इस्लाम का अर्थ भले ही शांति है, पर इसका विस्तार हिंसा के बल पर ही हुआ है जिसका इतिहास गवाह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है