24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

मठनपूरा गांव में गुरुवार सुबह एक हादसे में 45 वर्षीय अजय सिंह, पिता श्यामानंद सिंह उर्फ गोगा सिंह, की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी.

एकमा. मठनपूरा गांव में गुरुवार सुबह एक हादसे में 45 वर्षीय अजय सिंह, पिता श्यामानंद सिंह उर्फ गोगा सिंह, की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब वे सुबह नौ बजे शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे. रास्ते में हो रही हल्की बारिश के बीच उनका पैर फिसलकर पास के बिजली खंभे से टकरा गया, जिसमें पहले से विधुत प्रवाहित तार लिपटा हुआ था. करेंट लगते ही वे मौके पर ही अचेत हो गये. संयोग से उसी समय बिजली गुल हो गयी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें फौरन एकमा के एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उक्त खंभे में पिछले तीन महीने से करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी सूचना बार-बार विद्युत विभाग को दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों में विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा आक्रोश है. मृतक अपने पीछे पत्नी सिन्की देवी, दो पुत्र अंकित व राहुल और एक विवाहित पुत्री ज्योति कुमारी को छोड़ गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी सिन्की देवी सदमे में हैं, और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel