छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामचक ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक और संदिग्ध सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छात्रधारी बाजार निवासी स्व प्रभुनाथ साह के 38 वर्षीय पुत्र रामू कुमार के रूप में की गयी है.
शादी समारोह में जा रहे थे तीनों, बीच रास्ते में मौत
परिजनों ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि रामू कुमार शुक्रवार की शाम मंडलकारा में तैनात सिपाही शिव शंकर और छात्रधारी मुहल्ला निवासी अभय कुमार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे. देर शाम जब तीनों श्यामचक ओवरब्रिज के रास्ते से जा रहे थे, तभी अचानक रामू ओवरब्रिज से नीचे गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने आशंका जतायी कि रामू की मौत एक सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है. परिजनों ने बताया कि रामू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन शिव शंकर और अभय कुमार अक्सर उसकी जेल के पास स्थित दुकान पर आते थे, जहां वे नशा करते और घंटों बैठते थे. इसी दौरान तीनों में गहरी दोस्ती हो गयी थी.परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
परिजनों ने भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए शिव शंकर को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं और पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.नशे की लत के कारण सिपाही की ड्यूटी नहीं लगती थी जेल के अंदर
इस संदर्भ में जेल अधीक्षक ने बताया कि शिव शंकर मंडलकारा में सिपाही के पद पर तैनात है, लेकिन नशे की लत के कारण उसे जेल के अंदर ड्यूटी नहीं दी जाती थी. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में रामू की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण प्रतीत हो रही है, लेकिन परिजनों के लगाये गये आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है