रसूलपुर/एकमा. एनएच 531 स्थित छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर माने मठिया के समीप सोमवार को दोपहर बाइक और टोटो की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां घायल की हालत चिंताजनक बनी है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी धूपनाथ महतो का 24 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार महतो के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक उसी गांव का टेंगल महतो, पिता कामेश्वर महतो बताया जा रहा है. घटना के समय विक्की अपने दोस्त के साथ बाइक से एकमा थाना क्षेत्र के नरहनी गांव में अपनी मौसी के घर गया था तभी लौटते समय यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही एकमा थाना प्रभारी संजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
इधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. विक्की के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनाने और यातायात नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है, ताकि आए दिन हो रहे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है