छपरा. नगर निगम में कार्यरत टैक्स एजेंसी पर अब कार्रवाई अब तय मानी जा रही है. नगर आयुक्त ने भी इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने बोर्ड के सभी सदस्यों से आरोप पत्र देने का आग्रह किया है. नगर आयुक्त ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई बोर्ड की बैठक में एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की गयी थी. कार्रवाई के लिए ठोस सबूत की जरूरत है जिसके आधार पर एजेंसी पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जा सके. उन्होंने महापौर, अपमहापौर, सभी पार्षद, बोर्ड के अन्य सभी सदस्यों से जल्द से जल्द शिकायत और आरोप पत्र जमा करने का आग्रह किया है. जानकारी हो कि छपरा नगर निगम में कार्यरत टैक्स एजेंसी के खिलाफ पटना, बेतिया, बक्सर समेत बिहार और बिहार के बाहर कई नगर निकायों में कार्रवाई हो चुकी है. इसमें कई ऐसे मामले हैं जिसमें लाखों रुपए के गबन और हेराफेरी के भी हैं. छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और अन्य पार्षदों का आरोप है कि टैक्स एजेंसी काफी हेरा फेरी कर रही है. शायद यही कारण है कि इस मामले में विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और टैक्स एजेंसी पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर एकरारनामा रद्द करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है