तरैया. जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान सभागार कक्ष में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ व संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने पर विशेष जोर दिया. डीएम ने सभागार में उपस्थित बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर से अब तक किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि छूटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जायें. मृत व्यक्तियों का नाम समय रहते सूची से हटाया जाये. मतदाता सूची का पुनः सत्यापन हर हाल में किया जाये. इसके अलावा 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की विशेष जांच की जाये.
एक अगस्त तक पूरा करना होगा कार्य
डीएम ने बताया कि मतदाता सूची प्रकाशन की तिथि एक अगस्त निर्धारित है और अब भी कार्य पूरा करने के लिए पांच दिन शेष हैं. सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि इस समय का सदुपयोग करते हुए पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण किया जाये. डीएम ने कहा कि मतदाता सूची प्रकाशन के बाद भी एक महीने तक विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृतक मतदाताओं का नाम हटाने के लिए दावा-आपत्ति फॉर्म लिये जायेंगे. समीक्षा बैठक में एडीएम सारण, डीसीएलआर मढ़ौरा, बीडीओ विभु विवेक, सीओ पंकज कुमार सिंह, बीइओ ज्ञान रंजन, बीसीओ ओम प्रकाश झा सहित बड़ी संख्या में बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है