छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के विषयों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 25 जून ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है. विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स के निदेशक प्रो अजीत कुमार तिवारी ने कहा है कि जो भी छात्र-छात्राएं वोकेशनल कोर्स में नामांकन ले रहे हैं. उन्हें कोर्स अवधि पूरी होने के उपरांत विश्वविद्यालय स्तर पर ही कैंपस सलेक्शन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
विगत दो वर्षों से विश्वविद्यालय में वृहद स्तर पर कैंपस सलेक्शन का आयोजन हो रहा है. इसके अंतर्गत कई बड़ी कंपनियों द्वारा यहां आकर छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान की गयी है. चुकी वोकेशनल कोर्स गत वर्ष से ही शुरू हुआ है. ऐसे में अब तक पहले सत्र की कोर्स अवधि पूरी नहीं हुई है. कोर्स अवधि पूरी होने के उपरांत सिर्फ वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए अलग से कैंपस प्लेसमेंट सेल आयोजित होगा. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा ही वोकेशनल विषयों में नामांकित छात्रों को इंटर्नशिप की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी. इंटर्नशिप पूरी करने के बाद छात्रों को बेहतर रोजगार मिल सकेगा. कैंपस प्लेसमेंट व इंटर्नशिप के लिए कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर एक कमेटी का भी गठन किया गया है. जो इन सभी आयोजनों की रूपरेखा तय करेगी.सात कॉलेजों में पत्रकारिता की हो रही पढ़ाई
विश्वविद्यालय के पीजी विभाग तथा जिन कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की गयी है. उसकी पूरी जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. जिसके अनुसार अब विश्वविद्यालय के सात अंगीभूत कॉलेजों में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय की पढ़ाई शुरू हुई है. सीवान के डीएवी कॉलेज, छपरा के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, दाउदपुर के नंदलाल सिंह कॉलेज, गोपालगंज के बीपीएस कॉलेज भोरे, महेंद्र महिला कॉलेज गोपालगंज तथा गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में बैचलर इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई शुरू हुई है.कई प्रमुख कॉलेजों में वोकेशनल सब्जेक्ट की पढ़ाई
डीएवी कॉलेज सीवान में 40 सीट पर बीसीए, 60 सीट पर बीएमसी, 40 सीट पर एनवायरमेंटल साइंस तथा 40 सीट पर फीस एंड फिसरी के अंतर्गत दाखिला होगा. राजेंद्र कॉलेज में 60 सीट पर बीएमसी में, बायोटेक्नोलॉजी में 40 सीट, एनवायरमेंटल साइंस में 40 तथा फंक्शनल हिंदी के अंतर्गत 60 सीट पर नामांकन लिया जायेगा. इसके अलावा छपरा के जगदम कॉलेज में बीएमसी के साथ फंग्शनल इंग्लिश, गंगा सिंह कॉलेज में फीस एंड फिसरी, एचआर कॉलेज अमनौर में फंक्शनल हिंदी व एनवायरमेंटल साइंस, नारायण कॉलेज गोरिया कोठी में बैचलर इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश तथा फंक्शनल हिंदी, विद्या भवन कॉलेज सीवान में फंक्शनल हिंदी तथा बैचलर इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश की पढ़ाई होगी. नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में भी बैचलर इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश, बैचलर इन फंग्शनल हिंदी, बैचलर इन फंग्शनल इंग्लिश तथा मास कम्युनिकेशन के अंतर्गत दाखिला लिया जायेगा.ये है आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन मोड में भरा जायेगा. जिसके लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वेबसाइट jpv.ac.in पर जाकर अप्लाइ करेंगे. अप्लाइ के दौरान सभी व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही दसवीं तथा 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र और मार्कशीट को अपलोड करना होगा. यदि आरक्षण के पात्र हैं तो आय व जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करना जरूरी है. नामांकन इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर होगा. नामांकन हेतु चयनित होने के बाद निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के वोकेशनल तथा प्रोफेशनल कोर्स के निदेशक प्रो अजीत कुमार तिवारी से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट पर उपलब्ध इमेल से के माध्यम से भी जानकारी मंगा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है