21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : नगर निगम के बजट पर बनी सहमति, एक सप्ताह में तय हो सकती है तिथि

Saran News : नगर निगम में पिछले एक महीने से बजट पारित करने को लेकर चल रही उठा-पटक अब खत्म होने की ओर बढ़ रही है.

छपरा. नगर निगम में पिछले एक महीने से बजट पारित करने को लेकर चल रही उठा-पटक अब खत्म होने की ओर बढ़ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर आयुक्त ने स्वयं पहल करते हुए मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने करीब 20 पार्षदों के एक समूह से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि उनकी प्राथमिकताओं के अनुरूप योजनाओं को पहले पूरा किया जायेगा. इस बातचीत के बाद बैठक में शामिल कई पार्षदों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे नगर आयुक्त के आश्वासन पर बजट पारित करने में सहयोग करेंगे.

नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच बनी सहमति के बाद अब सबकी निगाहें उस तिथि पर टिक गयी हैं, जब बजट को पारित करने के लिए बैठक बुलायी जायेगी. पार्षदों का कहना है कि एक सप्ताह से 10 दिनों के भीतर तिथि घोषित हो सकती है, जिसके बाद नगर निगम में फिर से गहमा-गहमी का माहौल बनेगा.

इन बिंदुओं पर बनी सहमति

बजट का विरोध कर रहे पार्षदों का कहना था कि 2024-25 में प्रस्तावित योजनाओं को पहले क्रियान्वित किया जाये, फिर 2025-26 के नये बजट पर काम शुरू किया जाये. आमजन पूर्व के वादों को पूरा न किये जाने को लेकर नाराज हैं. नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइट जैसे अधूरे कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी.

पार्षदों ने कहा- बजट नहीं, काम की है चिंता

मैं बजट का विरोध नहीं कर रहा हूं. मैं महापौर की नीतियों का विरोध कर रहा हूं. पहले वह पूर्व के निर्णय को लागू करें, जिसके लिए पार्षदों ने गुहार लगायी थी.राजा बाबू चौधरी उर्फ श्याम कुमार, वार्ड 35

सौहार्दपूर्ण माहौल में नगर आयुक्त से बात हुई है और उम्मीद है कि हम लोगों की समस्याएं दूर होगी. हम लोग बजट पास करने में सहयोग करेंगे.रीना यादव, वार्ड नंबर 34

बजट आम जनता के हित के लिए होता है, लेकिन केवल कागजों पर ही बजट रह जाये यह उचित नहीं है. पिछला बजट का काम नहीं हुआ और नया बजट लाया जा रहा है. हम लोग बजट का विरोध नहीं कर रहे हैं काम नहीं हो रहा है उसी की नाराजगी है.हेमंत राज, वार्ड संख्या 13

वार्ड की जनता काम खोजती है, केवल बजट पर बजट पारित हो और काम नहीं हो तो बजट का क्या फायदा. महापौर की नीति ठीक-ठाक नहीं है.नरगिस बानो, वार्ड संख्या 37

मैं तो शुरू से कह रहा हूं की बजट पारित हो, लेकिन जो पहले की योजनाएं हैं पहले उसका काम शुरू कर दिया जाये और बजट भी पारित कर दिया जाए.रमाकांत सिंह उर्फ डब्ल्यू वार्ड संख्या 22

क्या कहते हैं महापौर

पार्षदों से मेरी भी बात हुई है. सभी पार्षद बजट पास होने के पक्ष में है. उनकी भी समस्याओं को मैंने सुना है और एक बीच का रास्ता निकालते हुए प्रयास किया जा रहा है की सभी की समस्याएं हल हो जाये.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel