23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ अखंड अष्टयाम

डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार नवादा स्थित देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई. गाजे-बाजे और मंगल गीतों के बीच बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली.

दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार नवादा स्थित देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई. गाजे-बाजे और मंगल गीतों के बीच बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली. कलशयात्रा सुतिहार से निकलकर सु मठिया सुखमयी नदी के तट तक पहुंची, जहां वैदिक विधि-विधान के साथ जल भरकर पुनः मंदिर परिसर लायी गयी. श्रद्धालुओं की आस्था से सराबोर इस यात्रा में रथ, हाथी और घोड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. बाद में मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गयी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और जदयू नेता चंद्रिका राय, जिला पार्षद प्रीति राज तथा आरके नर्सिंग स्कूल के निदेशक राजकिशोर राय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और वातावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

वार्षिकोत्सव पर निकाली गयी कलशयात्रा

गड़खा. गड़खा प्रखंड के मीरपुर जुअरा स्थित टहलटोला महारानी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो जिल्काबाद, रसलपुरा, डोरीगंज होते हुए मंदिर परिसर लौटी. हाथी, घोड़े, ऊंट और गाजे-बाजे के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरवाया गया. बुधवार को पूर्णाहुति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस आयोजन में उपेंद्र प्रसाद, रामलायक प्रसाद, विजय सिंह सहित दर्जनों समाजसेवी व स्थानीय लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel