27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा अमनौर का अरना, हटेगा अतिक्रमण

Saran News : अमनौर प्रखंड जल्द ही सारण जिले का नया औद्योगिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. आरना पंचायत और आसपास के क्षेत्र में 116 एकड़ जमीन में से 70 एकड़ भूमि को औद्योगिक विकास के लिए चिह्नित किया गया है.

छपरा. अमनौर प्रखंड जल्द ही सारण जिले का नया औद्योगिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. आरना पंचायत और आसपास के क्षेत्र में 116 एकड़ जमीन में से 70 एकड़ भूमि को औद्योगिक विकास के लिए चिह्नित किया गया है. शेष 46 एकड़ में विभिन्न विकास योजनाएं चल रही हैं, जिनमें 30 एकड़ में विद्युत उपकेंद्र और पांच एकड़ में कचरा डंपिंग जोन शामिल हैं. जिलाधिकारी अमन समीर ने रविवार को उपविकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने अवैध जमाबंदी रद्द करने और एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये हैं. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि विद्युत उपकेंद्र निर्माण से जल निकासी बाधित हो गयी है. इस पर डीएम ने विद्युत ट्रांसमिशन विभाग को जल निकासी बहाल करने का निर्देश दिया ताकि 10 गांवों को राहत मिल सके. यह पहल अमनौर को भविष्य में उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel