छपरा. गड़खा थाना क्षेत्र की महिला चंद्रावती देवी ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू समेत उनके परिजनों पर मारपीट व अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर गड़खा थाने में एक प्राथमिक की दर्ज करायी है. प्राथमिक में चंद्रावती देवी ने कहा है कि उनके पिता कालिका राम गढ़खा के चिंतामनगंज बाजार पर गये थे. इसी बीच बच्चू प्रसाद वीरू के पुत्रों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. इसके बाद उनके द्वारा फोन किये जाने पर गांव के कुछ लोग बचाने के लिए बाजार पर चले गये. इसी बीच मुझे अकेला देख बच्चू प्रसाद ने घर में घुसकर जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इसी बीच जब जब गांव की कुछ महिलाएं मुझे बचाने आयी तो उन पर भी हमला कर दिया गया. इस बात की जानकारी लगते ही चिंतामनगंज बाजार गये घर के पुरुष वापस दौड़े दौड़े आये और घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गयी. जिसके बाद बच्चू प्रसाद अवैध हथियार से फायरिंग करने लगे. अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर हमारे परिजनों के साथ जमकर मारपीट भी की. इसकी सूचना डायल 112 व गड़खा थाना पुलिस को फोन पर दी गयी. जिसके बाद पुलिस आयी. पीड़िता ने प्राथमिक की दर्ज कर जान माल के रक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है