गड़खा. प्रखंड क्षेत्र की सरगट्टी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि बीते दो महीने से दर्जनों घरों के लोगों को स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो रहा है. यहां के ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं. यहां नल जल योजना के तहत लगाये गये पाइप लाइन से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. नाराज लोगों का कहना था तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है. नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं. लोग इधर-उधर से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं. गर्मी के इस मौसम में लोगों के सामने पानी की विकट समस्या खड़ी हो गयी है. भीषण गर्मी में जलापूर्ति शुरू नहीं होने से बड़ी आबादी प्रभावित है. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी उनकी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने यथाशीघ्र समस्या को दूर कर जलापूर्ति की सुविधा बहाल किए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है