मांझी. प्रखंड के चेंफुल पैक्स चुनाव में शुक्रवार की शाम मतदान के बाद देर रात तक चली मतगणना में कांटे की टक्कर देखने को मिली. अंततः अनीता देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी अभिषेक कुमार सिंह को 24 मतों के अंतर से हराकर पैक्स अध्यक्ष की सीट पर कब्जा बरकरार रखा. मतदान शुक्रवार शाम पांच बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसके बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में शाम 6:30 बजे मतगणना शुरू हुई. मतगणना करीब रात 2:30 बजे तक चली, जिसमें चार राउंड में वोटों की गिनती हुई. पहले राउंड में अभिषेक सिंह ने 12 मतों की मामूली बढ़त बनायी. वहीं दूसरे राउंड में अभिषेक ने बढ़त को बढ़ाते हुए 37 मतों से आगे निकल गये, जिससे अनीता देवी के समर्थकों में मायूसी छा गयी. इसके बाद तीसरे राउंड में अनीता देवी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 58 मतों की बढ़त बना ली और चौथा और अंतिम राउंड में कड़ी टक्कर के बाद अनीता देवी ने 24 मतों से जीत दर्ज कर ली. गौरतलब है कि पिछली बार संत सिंह ने यह चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने थे, लेकिन सदस्यों के त्यागपत्र के चलते बहुमत का कोरम पूरा नहीं हो सका, जिससे निर्वाचन आयोग ने चुनाव को रद्द कर दिया. इस बार संत सिंह की पत्नी अनीता देवी ने उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. रात में ही निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत सिंह ने अनीता देवी को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया. जीत की घोषणा होते ही अनीता देवी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और देर रात तक जिंदाबाद के नारे लगते रहे. मतगणना स्थल पर पुलिस बल की समुचित तैनाती की गयी थी. देर रात तक दोनों प्रत्याशियों के समर्थक परिसर के बाहर डटे रहे, लेकिन पूरे चुनाव व मतगणना के दौरान व्यवस्था शांतिपूर्ण रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है