छपरा. राष्ट्रीय स्वेच्छिक संगठन समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस वर्ष के अपने सर्वोच्च सम्मान राष्ट्र गौरव अवार्ड की घोषणा कर दी है. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत 10 अगस्त को देश की 61 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा. फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने कार्यक्रम की घोषणा किया. उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाली जिन प्रतिभाओं को चुना गया है. वे भारत के विकास एवं उसे सशक्त बनने में उत्कृष्ट योगदान कर रही हैं. उन्होंने बताया कि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया का यह सातवां राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह है. जो नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा स्थित पीआइआइटी कालेज के ऑडिटोरियम संपन्न होगा. समारोह में दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, समाजसेवा, पत्रकारिता, कला-संस्कृति एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्र गौरव, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, प्रत्रकार गौरव, साहित्य गौरव, समाज रत्न, शिक्षक गौरव एवं कला-संस्कृति रत्न अवार्ड दिए जाएंगे. संस्था के बिहार अध्यक्ष डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव और राजस्थान के अध्यक्ष रामस्वरूप भटनागर की टीम समारोह के सफलता के लिए सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है