छपरा. छपरा जंक्शन पर शनिवार को आरपीएफ, सीआइबी और एसआइबी के जवानों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया. इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य सुरक्षा में तैनात जवानों की फिटनेस की जांच करना और उन्हें संभावित बीमारियों से समय रहते अवगत कराना था. इस स्वास्थ्य परीक्षण में डिविजनल मेडिकल ऑफिसर डॉ विष्णु प्रभाकर, ऑपरेशन थियेटर प्रभारी किशुनदेव और स्वास्थ्य निरीक्षक एके वर्मा की टीम ने जांच की. जांच के दौरान जवानों का हार्ट रेट, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की विस्तार से जांच की गयी. स्वास्थ्य टीम द्वारा कई कर्मियों में कुछ शुरुआती स्वास्थ्य समस्याएं भी पायी गयी. जिन्हें समय पर इलाज की सलाह दी गयी है. आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जवानों की नियमित स्वास्थ्य जांच न केवल उनकी कार्यक्षमता बनाए रखने में सहायक होती है. बल्कि यह उन्हें गंभीर बीमारियों से भी बचाती है. उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बल ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना सकता है. इस दौरान सीआइबी के उपनिरीक्षक संजय राय, आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, विशाल, हरिशचंद्र मिश्र, विकाश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है