27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. साहिबगंज से मौना चौक तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

एक दर्जन से अधिक दुकानें तोड़ी गयीं, सामान लेकर भागते रहे दुकानदार

छपरा. शुक्रवार को साहिबगंज से मौना चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इससे पूरे एरिया में हड़कंप मचा रहा. दुकानदार अपना सामान लेकर इधर-उधर भागते और छुपाते नजर आये. करीब चार घंटे तक अतिक्रमण अभियान चला. यह सभी ऐसे दुकानदार थे जो नगर निगम के नाले और जमीन को कब्जा किए हुए थे. अभियान के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि यह अभियान रुकने वाला नहीं है. अतिक्रमण की समस्या को खत्म कर दिया जायेगा. शुक्रवार को दोपहर में शुरू हुए अभियान के तहत 50 से अधिक अवैध निर्माण हटाए गए या फिर तोड़े गये. इनमें एक दर्जन से अधिक गुमटीनुमा दुकान थे. 50 से अधिक सब्जीफ्रोस लोगों के द्वारा बनाए गए चबूतरा थे. लगभग 40 ऐसे दुकान थे जो नाले पर पॉलिथीन या पलानी गिराकर दुकानदारी की जा रही थी. अस्थाई भी थे जिन्हें तोड़ दिया गया.

नगर आयुक्त ने जारी किया था पत्र

डीएम के आदेश पर नगर आयुक्त ने आठ जुलाई को अनुमंडल अधिकारी को सूचित किया था कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थायी अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने-जाने व नाले की सफाई करने में कठिनाई होती है. इससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसलिए अतिक्रमण हटाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाये. नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया.

60 से 70 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण 10 फीट की हुई

मालूम हो कि साहिबगंज पोस्ट ऑफिस से मौनाचौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फीट है. वर्तमान स्थिति यह थी कि मात्र 10 फीट चौड़ी सड़क ही दिखती थी. शेष जगह पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता था, जिसके कारण आवागमन में आमजनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सड़क साफ सफाई, नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel