छपरा. मॉनसून के आगमन के साथ सारण जिले की नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने लगी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. जिले के विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों में कुल 12 स्थलों पर कटाव रोधी एवं तटबंध सुरक्षात्मक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराये गये हैं. रिविलगंज प्रखंड की सोंधी नदी पर इनई क्रॉस रेगुलेटर के पास कटाव रोधी कार्य कराये गये हैं. माही नदी के बाएं और दाएं तटबंधों का सुदृढ़ीकरण एवं उच्चीकरण कार्य भी पूरा हो चुका है. मकेर प्रखंड के हैजलपुर, बैकुंठपुर एवं लगुनिया गांवों में गंडक नदी के दाहिने तट पर 1500 मीटर लंबाई में तटबंध सुरक्षा कार्य संपन्न हुए हैं. दरियापुर प्रखंड के टरवा मगरपाल गांव में गंडक नदी के दाहिने तट पर मगरपाल छरकी पर भी कटाव रोधी कार्य पूर्ण किये गये हैं. बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा संभावित बाढ़ के खतरे को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों में सतर्कता एवं पूर्व तैयारियों के साथ यह कार्य किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है