तरैया. तरैया प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बंदोबस्त कार्यालय सह अंचल अभिलेखागार का कुछ असमाजिक तत्वों ने खिड़की व सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया है. लेकिन घटना की सारी वारदाते टूटी हुई सीसीटीवी कैमरे में ही कैद हो गयी है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तरैया बंदोबस्त कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि लगातार 17 जुलाई से 29 जुलाई तक असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से ज्ञात हुआ है कि कुछ नवयुवक असामाजिक तत्व कार्यालय बंद होने के बाद कार्यालय परिसर में आते है. कार्यालय के खिड़की व सीसीटीवी के कैमरे पर ईट पत्थर से कार्यालय के खिड़की को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिये है. कार्यालय कर्मी द्वारा घटना के पीछे भूमि सर्वेक्षण के दौरान कार्यालय में मौजूद विभिन्न अभिलेखों से छेड़छाड़ करने की आशंका जतायी जा रही है. बंदोबस्त कार्यालय के कर्मी राजीव कुमार ने इसकी शिकायत सीओ से की है. इस संबंध में सीओ पंकज कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है