छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2025-29 (चार वर्षीय सीबीसीएस) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 30 मई तक विस्तारित कर दी गयी है. पहले नामांकन के लिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित की गयी थी. जिसे छात्रहित में दूसरी बार विस्तारित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपलोड कर दी गयी है.
डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि 30 मई को अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत एक जून तक नामांकन की पहली मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. पहली मेधा सूची पर दो जून से नामांकन शुरू होगा. नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके लिए स्टूडेंट कॉर्नर बनाया गया है. छात्र-छात्राएं jpv.ac.in पर क्लिक कर नामांकन के लिए आवेदन करेंगे. आवेदन फार्म के साथ 500 रुपये का शुल्क ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा. मेधा सूची के प्रकाशन के उपरांत ऑनलाइन आवेदन के समय उपलब्ध कराये गये कागजातों के हार्ड कॉपी की जांच की जायेगी. उसके बाद ही नामांकन स्वीकार होगा.पीजी में नामांकन क्लोज, आज से चलेंगी कक्षाएं
पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 20 मई तक तिथि विस्तारित की गयी थी. ऐसे में पीजी में अब नामांकन की प्रक्रिया क्लोज हो गयी है. बुधवार से सभी पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में नामांकित छात्रों की कक्षाएं संचालित होंगी. इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. हालांकि तकनीकी त्रुटि के कारण या आवेदन करते समय हुई गलतियों के कारण जो छात्र-छात्राएं नामांकन कराने से वंचित रह गये थे. उन्हें 20 मई तक अपने आवेदन पत्र में सुधार का अवसर दिया गया था. ऐसे छात्रों के आवेदन में सुधार की प्रक्रिया भी अब पूरी हो चुकी है. इन छात्रों के नामांकन के लिए भी आज नोटिफिकेशन जारी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है