22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : जिले में 471 नये बूथ की पुनर्संरचना के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति, संख्या बढ़कर हुई 3510

saran news : नये मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी

छपरा. भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में 471 नये मतदान केंद्र के पुनर्संरचना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे पूर्व में स्थापित 3039 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ कर 3510 हो गयी है.

उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने दी. उन्होंने बताया कि आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में प्रति मतदान केंद्र अधिकतम 1200 निर्वाचकों के निर्धारित मानक के अनुसार मतदान केंद्रों के युक्तीकरण की प्रक्रिया संपन्न की गयी. इस प्रक्रिया के तहत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त किये गये. इन सुझावों के आधार पर मतदान केंद्रों के पुनर्संरचना का प्रस्ताव तैयार कर निर्वाचन विभाग को प्रेषित किया गया, जहां से जांचोपरांत प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिसे आयोग ने अपने पत्रांक 64/पूर्व अनु-1/बिहार-विधानसभा/2025, दिनांक 18 जुलाई, 2025 द्वारा अनुमोदित कर सूचित किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 3502 मतदान केंद्र उसी भवन या परिसर में स्थापित किये गये हैं. जबकि केवल आठ मतदान केंद्रों का स्थान निकटस्थ परिसर में स्थानांतरित किया गया है. नवनिर्मित मतदान केंद्रों की संख्यात्मक सूची को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक के दौरान साझा की गयी है. इसके अतिरिक्त नये मतदान केंद्रों की जानकारी सभी राजनीतिक दलों एवं संबंधित हितधारकों को उपलब्ध करा दी गयी है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है, ताकि प्रत्येक मतदाता तक यह जानकारी समय पर पहुंच सके. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने युक्तीकरण की पूरी प्रक्रिया बताते हुए जानकारी दी कि आयोग से स्वीकृति के पश्चात मतदान केंद्रों का इआरओ नेट पर रेशनलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

विधानसभावार पूर्व, नये व कुल बूथों की संख्या

एकमा : 308-48-356मांझी : 309-54-363

बनियापुर : 327-50-377

तरैया : 315-39-354

मढ़ौरा : 294-39-333

छपरा : 331-42-373

गरखा : 306-54-360

अमनौर : 275-55-330

परसा : 281-46-327

सोनपुर : 293-44-337

कुल : 3039-471-3510

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel