27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पांच तक सत्यापन नहीं करानेवालों के आर्म्स का लाइसेंस होगा रद्द

Saran News : आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए जिले में 28 जुलाई से पांच अगस्त तक आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है.

छपरा

. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए जिले में 28 जुलाई से पांच अगस्त तक आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले के 32 थानों में मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है. सत्यापन कार्य प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक संपन्न होगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम मौका है. यदि निर्धारित तिथि में कोई लाइसेंसधारी सत्यापन नहीं कराता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. इससे पहले भी 11 से 25 अप्रैल तक सत्यापन का कार्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कार्य शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो पाया था. जिलाधिकारी ने बताया कि सत्यापन के समय लाइसेंसधारी को अपनी अनुज्ञप्ति पुस्तिका, शस्त्र, और फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. साथ ही, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे फोटो मिलान कर ही सत्यापन करें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. जिले में कुल 4367 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी हैं, जिनमें से अब तक लगभग 2500 का सत्यापन पूर्व निर्धारित तिथि में किया जा चुका है. शेष लाइसेंसधारकों का सत्यापन अब किया जायेगा. इसके अलावा, जिले में कुल 4632 लाइसेंसी शस्त्र हैं और 14 लाइसेंसी शस्त्र प्रतिष्ठान कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel