मांझी. बुधवार को सहरसा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आशा संघर्ष समिति सहरसा के बैनर तले आशा कार्यकर्ता एवं कुरियरों ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरने में शामिल आशा फैसिलिटेटरों ने बताया कि यह प्रदर्शन राष्ट्रीय श्रम संगठनों द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में किया गया है. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व उनकी मांगें पूरी नहीं करती है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगी. उन्होंने बताया कि यह आंदोलन बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के निर्देश पर आयोजित किया गया है. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि धरना प्रदर्शन की वजह से बुधवार को होने वाला साप्ताहिक टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हुआ है. इस कारण बुधवार के स्थान पर गुरुवार को टीकाकरण कार्य कराया जायेगा. आमतौर पर यह कार्य हर बुधवार और गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा संपन्न किया जाता है.धरने में मनी देवी, माया देवी, शोभा देवी, संतरा देवी, मनोरमा देवी, झुनिया देवी, जयमाला देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, सविता विश्वास, उषा देवी, पूनम देवी, डिंपल देवी, रब्या खातून, लालती देवी समेत बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और कुरियर शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है