छपरा. शहर में लगातार बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सतर्कता दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी ही कानून को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी में चाकूबाजी की गंभीर घटना की जांच के दौरान एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला.
घटनास्थल के पास स्थित टाइगर ऑपरेशन पोस्ट (टीओपी) में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और कुछ स्थानीय व्यवसायी खुलेआम शराब का सेवन करते पकड़े गये हैं. गौरतलब है कि गंडक कॉलोनी में हाल ही में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की जान चली गयी थी. इस सनसनीखेज मामले की जांच के लिए एएसपी राज किशोर सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे थे. जांच के दौरान जब वे पास के टीओपी पहुंचे, तो वहां का नजारा देख वे हैरान रह गये. मौके पर मौजूद टीओपी प्रभारी एएसआइ श्याम बिहारी पांडेय और शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के चार व्यवसायी आराम से शराब पीते पाये गये.एसएसपी ने मारा छापा, पांच गिरफ्तार
एएसपी ने इस गंभीर मामले की तत्काल सूचना सारण के सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष को दी. सूचना मिलते ही एसएसपी देर रात खुद मौके पर पहुंचे और टीओपी पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान प्रभारी श्याम बिहारी पांडेय सहित चार व्यवसायियों को रंगे हाथों शराब पीते हुए पकड़ा गया. सभी को तुरंत हिरासत में लेकर भगवान बाजार थाना लाया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने शराब सेवन की बात स्वीकार कर ली. एसएसपी के निर्देश पर पांचों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.डीआइजी आवास के पास शराब पार्टी, प्रशासन पर उठे सवाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह टीओपी छपरा के डीआइजी और वीसी आवास के बेहद नजदीक स्थित है. ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधि ने प्रशासन की सतर्कता पर गहरे सवाल खड़े कर दिये हैं. इतना ही नहीं, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को भी इस मामले की जानकारी नहीं थी, जो प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण है. घटना के सामने आने के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि यह टीओपी पहले भी संदेह के घेरे में रहा है और कई बार वहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी गयी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अब जब इस तरह का मामला सामने आया है, तो कॉलोनी में भय और अविश्वास का माहौल बन गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है