मांझी. नगर पंचायत स्थित चौबाह स्थान में शनिवार की रात अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को चौबाह स्थान पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुअनि अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने चेमन उर्फ गणेश चौधरी नामक एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया और उसके घर से करीब दो सौ लीटर निर्मित व अर्द्धनिर्मित देसी शराब बरामद की. गिरफ्तारी के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मियों पर पथराव व लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जबरन गिरफ्तार धंधेबाज को छुड़ा लिया. हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक धंधेबाज अपने परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो चुका था. पुलिस ने धंधेबाज के घर से 170 लीटर निर्मित देसी शराब जब्त की, जबकि सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. घटना के संबंध में मांझी थाना में घायल पुलिसकर्मियों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें 10 नामजद और 30 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस अब फरार तस्कर व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही, हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है