छपरा. जिले में भू-माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब वे सरकारी अधिकारियों और कर्मियों से भिड़ने से भी नहीं चूक रहे हैं. जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए ये लोग न सिर्फ जाली दस्तावेज तैयार कर रहे हैं, बल्कि कार्रवाई के लिए पहुंचे अधिकारियों से गाली-गलौज और हाथापाई तक करने लगे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के डाक बंगला रोड स्थित ब्रजकिशोर किंडर गली के पास का है, जहां ऐतिहासिक सरकारी नाले पर मिट्टी भरकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी.सूत्रों के अनुसार, सदर अंचल अधिकारी को दो दिन पूर्व मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि दहियावां मौजा, थाना संख्या 284 के अंतर्गत स्थित एक ऐतिहासिक नाले पर मिट्टी भरायी कर कब्जा किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने तत्काल जांच के लिए अधिकारियों की टीम भेजी. जैसे ही जांच टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया, वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट पर उतर आये. टीम को लौटने के लिए विवश होना पड़ा, लेकिन अंचल अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी.
जाली कागजात के सहारे जमीन कब्जाने का आरोप
सदर अंचल अधिकारी ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि आरोपित सरकारी नाला और असर्वेक्षित भूमि पर रंगदारीपूर्वक कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. वे फर्जी दस्तावेज बनाकर कहीं की जमीन को कहीं और दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने का काम करते हैं. इससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बना रहता है. पुलिस ने सदर अंचल अधिकारी के आवेदन के आधार पर चार नामजद आरोपियों शशि कुमार सिंह, जितेंद्र महतो, सुरेश राय और जोगिंदर राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. इनके अलावा अन्य अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपित किया गया है. संबंधित धाराओं में जांच के साथ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस पूरे प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. जिलाधिकारी सारण पहले ही सार्वजनिक मंचों से यह स्पष्ट कर चुके हैं कि जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन, नाला, पइन अथवा अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है