छपरा. रविवार को जनसेवा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री के साथ लूटपाट की कोशिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मोबाइल छीनने की कोशिश में डंडा मारकर हमला किया गया, जिससे घबराकर यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी और कूद गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल यात्री की पहचान पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी हरीलाल के पुत्र शुभलेश कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, शुभलेश कुमार जनसेवा एक्सप्रेस में आपातकालीन खिड़की के पास बैठे थे. जैसे ही ट्रेन एकमा स्टेशन से खुली और दाउदपुर व कोपा रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, वैसे ही उच्चकों ने डंडा मारकर शुभलेश का मोबाइल गिरा दिया. अचानक हुई इस घटना से घबराकर उन्होंने ट्रेन की चेन खींच दी और चलते ट्रेन से कूद पड़े, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी. ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुंचते ही आरपीएफ के एएसआइ हरिशचंद्र मिश्रा ने घायल यात्री को प्लेटफॉर्म पर उतारकर एंबुलेंस से छपरा सदर अस्पताल भेजवाया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है