छपरा. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जंक्शन पर एक विशेष निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों की टीम ने जंक्शन परिसर में स्थित सभी वेंडर स्टॉल्स की सघन जांच की. अभियान के दौरान वेंडर्स को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के प्रति जागरूक किया गया. टीम द्वारा उन्हें यह भी समझाया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रभावित करता है तथा इससे भूमि, जल और वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है. इस अवसर पर वेंडर्स को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी और उन्हें वैकल्पिक पर्यावरण अनुकूल सामग्री अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. सिर्फ वेंडर्स ही नहीं, बल्कि यात्रियों को भी जागरूक किया गया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक में कोई भी सामग्री ना लें और पर्यावरण की रक्षा में अपनी सहभागिता निभाएं. निरीक्षण के दौरान वेंडर्स की व्यक्तिगत स्वच्छता चिकित्सा प्रमाण पत्र, फूड लाइसेंस तथा उनके द्वारा विक्रय किए जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की भी गहन जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है