छपरा. नगर पंचायत, एकमा बाजार के कार्यपालक पदाधिकारी रमन राज के आदेशानुसार विभागीय निर्देश पर सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जो एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. इसके तहत सभी वार्डो के आंगनबाड़ी, सरकारी विद्यालय एवं गैर सरकारी विद्यालय में हाथ स्वच्छ, घर स्वच्छ, आस-पास स्वच्छ, शौचालय स्वच्छ, नालियों और जल निकाय स्वच्छ और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ जैसे कार्यक्रम जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया, नगर पंचायत एकमा बाजार के स्वच्छता पदाधिकार सुषमा शेखर, स्वच्छता साथी, सहायक प्रवीण कुमार एवं सफाई जम्मदार संजीव कुमार सिंह के सहयोग से कराया जा रहा हो जो निरंतर चलता रहेगा.
नगर पंचायत एकमा बाजार में आलू का नाटक गुरुकुल पब्लिक स्कूल के अतिरिक्त विद्यालयों में प्रोग्राम संपन्न हुआ इस जागरूकता अभियान से आसपास के क्षेत्र के लोग जागरूक हो रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है