छपरा. बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2024-26 की परीक्षा आज से शहर के दो केंद्रों पर शुरू हो रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराये जाने को लेकर गाइडलाइन जारी की गयी है.
नकल की रोकथाम के लिए ऑब्जर्वर की टीम भी बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा आठ से 15 जुलाई तक एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन तथा शहर के राजेंद्र महाविद्यालय को छपरा, सीवान व गोपालगंज के बीएड कॉलेजों में नामांकित छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व से केंद्र में प्रवेश कराया जायेगा. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल सभी बीएड कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है.पहले दिन चाइल्ड हुड एंड ग्रोइंग अप का पेपर
परीक्षा के पहले दिन आठ जुलाई को कोर्स वन के तहत चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप विषय की परीक्षा होगी. नौ जुलाई को कोर्स टू के अंतर्गत कंटेंपरेरी इंडिया एंड एजुकेशन का पेपर होगा. 10 जुलाई को कोर्स थ्री के अंतर्गत लर्निंग एंड टीचिंग, 11 जुलाई को कोर्स फोर के अंतर्गत लैंग्वेज एक्रॉस द करिकुलम, 12 जुलाई को कोर्स पांच के अंतर्गत अंडरस्टैंडिंग डिसीप्लिन एंड सब्जेक्ट, 14 जुलाई को कोर्स छह के अंतर्गत जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी तथा 15 जुलाई को स्कूल एंड सोसाइटी सब्जेक्ट की परीक्षा निर्धारित है.दोनों केंद्रों से अटैच किये गये कॉलेजों की लिस्ट
विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन में सोलंकी बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज छपरा, रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एकमा, प्रकाश बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज छपरा, मथुरा सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जलालपुर, वासुदेव सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज मशरक, राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सीवान, आचार्य द्रोण इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग भगवानपुर, महारानी पूनम शाही बीएड कॉलेज हथुआ गोपालगंज तथा एसआर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लाइन बाजार मीरगंज के छात्रों का केंद्र बनाया गया है. जबकि, राजेंद्र महाविद्यालय में प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीवान, श्याम सांईं इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन मैरवा, एवाइटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गुठनी, गोरखनाथ कॉलेज बीएड कोर्स महाराजगंज, शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सीवान तथा बैकुंठ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अमलोरी सीवान के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है