21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य पूर्ति को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

आयुष्मान कार्ड निर्माण के मिले लक्ष्य की पूर्ति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज के सभागार में बीडीओ नितेष कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक किया.

रिविलगंज. आयुष्मान कार्ड निर्माण के मिले लक्ष्य की पूर्ति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज के सभागार में बीडीओ नितेष कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक किया. बैठक में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, बिएमएंड इ प्रियंका सिंह, अकाउंटेंट स्वेता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान सतत् प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनने के लक्ष्य को लेकर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिए. साथ ही आशा दीदीयों को डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. वही आशा दीदीयों का आइडी कार्ड भी बनाया गया. इस दौरान बीडीओ नितेश कुमार सिंह ने कहा कि डोर टू डोर विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का भी कार्ड बन रहा है,उन्होंने कहा कि इसके तहत सभी पात्र लाभार्थियों को हर वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगा. जिसके को प्रखंड के सभी अधिकारी व कर्मी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं।यह अभियान 26 से 28 मई तक था,अब 30 मई तक हो गया,उन्होंने रिविलगंज प्रखंड के बचे सभी योग्य लाभार्थियों से आग्रह किया कि आयुष्मान कार्ड बनवा ले अगर कार्ड बनाने में कोई दिक्कत आती है तो मुझे फोन करके जानकारी दे।तुरंत समाधान किया जायेगा. वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इस अभियान सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel