मशरक. मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण समिति की बैठक वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई. समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में पूरक पोषाहार, टीएचआर, दवाओं की आपूर्ति, टीकाकरण, पोषण की स्थिति तथा कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की संख्या सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गयी. बैठक में पोषक क्षेत्र के लाभुकों के साथ-साथ कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने केंद्र संचालन से संबंधित सभी गतिविधियों की जानकारी लाभुकों को दी. साथ ही सामाजिक अंकेक्षण की सभी गतिविधियों को कार्यवाही पुस्तिका में अंकित कर पढ़कर सुनाया गया. सीडीपीओ श्वेता कुमारी के दिशा-निर्देश पर आयोजित बैठक में एलएस लवली कुमारी, तृप्ति रानी, ज्योति नवीन सहित अन्य विभागीय कर्मी भी शामिल हुए और पारदर्शिता के साथ बैठक को संपन्न कराया. इस दौरान लाभुकों से सेवाओं को लेकर फीडबैक भी लिया गया. केंद्र संचालन से जुड़े कई मुद्दों पर सुझाव भी दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है