तरैया. थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव में पिछले दिनों सोये अवस्था में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दिये जाने के मामले में आरोपित उसके भैसुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में मृतका सुनीता देवी के भाई व अमनौर हरनारायन निवासी मिथुन कुमार ने अपनी बहन की हत्या के मामले में तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें वह अपनी बहन के भैसुर अखिलेश कुमार सिंह, जेठानी इंदु देवी, सास शांति देवी को आरोपित किया. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2014 में वह अपनी बहन की शादी शंभु कुमार सिंह के साथ किया था. शादी के बाद से प्रताड़ित किया जाता था. 28 मई को मेरी बहन की हत्या कर दिये जाने की सूचना फोन पर मिली. मेरी बहन की हत्या उसके भैसुर, जेठानी, सास व घर के अन्य लोगों के द्वारा कर दिया गया. मेरी बहन को चार छोटे-छोटे बच्चे है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भैसुर अखिलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है