24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सड़क पर जलजमाव से बड़े परेशान, तो बच्चों के लिए बना वाटर पार्क

Saran News : शहर में बीते चार-पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद हालात नारकीय हो गये हैं.

बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, स्थानीय लोग आंदोलन की तैयारी में जुटे नोट-फोटो नंबर 02 सीएचपी 1 है, कैप्शन होगा- सांढा ओवरब्रिज के पास जलजमाव में खेलते बच्चे नोट-फोटो नंबर 02 सीएचपी 2 है, कैप्शन होगा- मौना रोड में भारी जलजमाव प्रतिनिधि, छपरा. शहर में बीते चार-पांच दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद हालात नारकीय हो गये हैं. वहीं नगर निगम के महीनों से बड़े नाले की उड़ाही व छोटे नालों की सफाई का सच सामने आ गया और साफ-सफाई व जल निकासी के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. बारिश के कारण शहर के बड़े-बड़े नालों की सफाई न होने से अधिकतर इलाकों की सड़कें झील में तब्दील हो गयी हैं. सड़क पर तीन से चार फुट तक पानी जमा हो गया है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. ऐसी स्थिति में मोहल्लों के बच्चे अब सड़क पर जमा पानी में वाटर पार्क जैसा मजा लेते दिख रहे हैं. शनिवार को भी मौना सांढा सदा रोड, सांढा ओवर ब्रिज के नीचे, मोहन नगर, मौना पंचायत रोड, कटहरी बाग रोड, रावल टोला, गुदरी, भगवान बाजार थाना रोड समेत कई इलाकों में भारी जलजमाव का नजारा देखने को मिला. नालों की उड़ाही के बाद कचरे को छोड़ दिया जा रहा सड़कों पर नगर निगम द्वारा बारिश के बीच कुछ जगहों पर नालों की उड़ाही तो करायी जा रही है, लेकिन सफाई के बाद निकला कचरा वहीं छोड़ दिया जा रहा है. बारिश में वही कचरा सड़क पर फैलकर लोगों के आवागमन में और मुश्किलें खड़ी कर रहा है. बाजार क्षेत्र की हालत सबसे खराब है. मौना सांढा रोड में मोना चौक सटे नालों की उड़ाही बीच बरसात में शुरू हुई, कचरा सड़क पर बिखर गया है. कई जगह पर अभी भी नालों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के बाद अधिकांश सड़कें हुईं जलमग्न मौना चौक के पास सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो पूरी तरह जलमग्न हैं. रोजाना यहां गिरकर लोग घायल भी हो रहे हैं. कटहरी बाग रोड पर गंदगी और जलजमाव के चलते प्रसिद्ध हनुमान मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. मोहन नगर, मौना पंचायत भवन रोड, मौना सरकारी बाजार, रावल टोला, कटहरी बाग इलाके के लोगों का सब्र अब जवाब दे चुका है. नगर निगम को कई बार दिया गया लिखित शिकायत मोहल्ले के रमेश प्रसाद, डब्बू, मनोहर, राधेश्याम, सुभाष प्रसाद, मोहन नगर के रत्नेश, मयंक, कटहरी बाग के विनीत, विकास, प्रमोद श्रीवास्तव आदि का कहना है कि न नालों की समय से सफाई हो रही है, न कचरा उठाया जा रहा है. हाथ-पांव धोकर सड़क पार करना भी मुसीबत हो गया है. ऐसे में अब मुहल्लेवासी आंदोलन करने की तैयारी में हैं. कई लोगों ने नगर निगम को लिखित में शिकायत दी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है, लेकिन सुधार के आसार दिख नहीं रहे. स्थिति जस की तस है और अगर जल्द एक्शन नहीं हुआ, तो लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel