Bihar: बिहार के छपरा से अपने ननिहाल रिविलगंज आए दो किशोरों की जिंदगी उस वक्त खत्म हो गई, जब उन्होंने एक डूबते बच्चे को बचाने के लिए सरयू नदी में छलांग लगा दी. यह हादसा मंगलवार को रघुवर दास घाट पर हुआ, जहां बबलू अली (16) और रियाज अहमद (17) की जान बहादुरी दिखाते हुए चली गई.
नहाने के दौरान डूब रहे बच्चे को बचाने कूद पड़े नदी में
दोनों किशोर रोज की तरह घाट पर स्नान के लिए गए थे। तभी एक मासूम बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. बिना एक पल गंवाए, बबलू और रियाज उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. लेकिन नदी की तेज़ धार और गहराई ने उन्हें भी लील लिया. स्थानीय लोगों ने दोनों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और फौरन अस्पताल ले गए. पहले रिविलगंज सीएचसी और फिर छपरा सदर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दोनों की सांसें थम गईं. डॉक्टरों ने पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्या कहा
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाए कि घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम अब तक क्यों नहीं हैं. न बैरिकेडिंग, न चेतावनी बोर्ड, न कोई गोताखोर. लोगों ने मांग की कि जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे, ऐसी घटनाएं यूं ही होती रहेंगी.
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जांच शुरू
घटना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब जांच शुरू हो चुकी है.
Also Read: बिहार में पहली बार लगेगा रिलायंस का बायोगैस प्लांट, अब खुलेगा युवाओं के लिए रोजगार का नया दरवाजा