Bihar Crime: छपरा. बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों ने सारण में चाकूबाजी की है. छपरा नगर थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. छपरा में बदमाशों ने एक छात्र की चाकू मारकर बेरहमी से जान ले ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट के पास की है. मंगलवार को राहत रोड स्थित सीढ़ी घाट के पास अज्ञात अपराधियों ने एक 19 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
सब्जी खरीदने गया था युवक
मृतक की पहचान मिशन रोड निवासी राजू श्रीवास्तव के बेटे अभिजीत श्रीवास्तव के रूप में की गई है, जिसने इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास की थी. परिजनों के अनुसार, अभिजीत घर से बाजार सब्जी लेने के लिए निकला था, लेकिन लौटकर वापस नहीं आया. कुछ देर बाद राहगीरों ने सूचना दी कि सीढ़ी घाट के पास एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक और आक्रोश का माहौल है. शहरवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन